झारखंड से बिहार आ रही बस में भीषण डकैती, बीच शहर की घटना, लूटते रहे यात्री, सोती रही पुलिस

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में हुई लूटपाट और डकैती की इस घटना के बाद गुस्साये यात्रियों ने जमकर बवाल काटा. खास बात ये है कि लूट की ये घटना शहर के बीचोबीच हुई है, ऐसे में पुलिसिया चौकसी सवालों के घेरे में आ गयी है।

खबर नवादा से है जहां यात्री बस में भीषण डकैती की घटना हुई है. घटना नवादा शहर के बीचो-बीच बुंदेलखंड थाना ओपी के पार नवादा स्थित साईं मंदिर के समीप हुई जहां धनबाद से बिहारशरीफ जा रही बुंदेला बस में दर्जन भर के करीब हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बस धनबाद से जैसे ही नवादा शहर में घुसी ठीक गया रोड स्थित साईं मंदिर के समीप नकाबपोश अपराधियों ने बस में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बस के यात्रियों ने बुंदेलखंड थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया..

लूट के बाद के बाद खुरि नदी की तरफ भागे अपराधी

बस के कंडक्टर पप्पू खान ने बताया कि साईं मंदिर के समीप नकाबपोश अपराधी बीच सड़क पर आ गए और बस में घुस गए. बस में घुसते ही अपराधियों ने सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और बस में बैठे सभी यात्रियों से एक-एक कर जबरन उनसे मोबाइल, बैग, पैसे एवं सोने-चांदी के गहने लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के कान से जबरन चेन काट लिए. शहर में इस प्रकार की पहली घटना है जहां थाने और स्टैंड से महज कुछ ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना के बाद अपराधी आसानी से खुरि नदी की तरफ भाग निकले. बस की यात्री श्वेता कुमारी, संजू देवी, उर्मिला देवी, विजय पांडेय ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस को फोन करते रह गए मगर किसी ने फोन नहीं उठाया. पुलिस की कार्यशैली को लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश था. थाने में पुलिस ने सहयोग नहीं किया. हंगामा के बाद सभी पुलिसकर्मी निकले. फिलहाल यात्रियों के कंप्लेन थाने में रजिस्टर किए गए हैं.

ऐसे में सवाल उठता है पुलिस आखिर क्या कर रही थी क्योंकि जिस जगह लूट हुई है वो नवादा शहर का संवेदनशील इलाका में आता है. वहां लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा से पूर्व जिला प्रशासन संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस टीम की तैनाती करती है मगर उक्त स्थान पर वहां कोई भी मौजूद नहीं था. देखना होगा कि पुलिस इस लूट मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है क्योंकि घटना के कई घंटों के बाद एक भी पुलिस के पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1