गुजरात चुनाव: 19 नवंबर को पीएम मोदी का बड़ा रोड शो, BJP का प्रचार अभियान तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता गुजरात में कई रोड शो और जनसभाएं कर सकते हैं. पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर रही है. पार्टी नेताओं ने बताया कि मोदी 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

प्रधानमंत्री 19 नवंबर को अपने गृह राज्य पहुंचेंगे और उसके बाद, अगले दो दिन राज्य भर में उनके जनसभाएं करने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए 30 से अधिक जनसभाएं कर सकते हैं. वह पार्टी की चुनावी रणनीति और अभियान को अंतिम रूप देने के लिए लगातार राज्य में डेरा डाले हुए हैं.

राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी करेंगे प्रचार
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी प्रचार करेंगे. भाजपा ने 1995 से लगातार छह बार राज्य में विधानसभा चुनाव जीता है. वह राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. राज्य में उसका मुकाबला पहले सिर्फ कांग्रेस से होता था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

आप ने किया बवाल, बीजेपी बोली-झूठ बोल रहे
इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर गुजरात विधानसभा चुनाव के अपने एक उम्मीदवार के कथित अपहरण का झूठा आरोप लगाने का दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छिपाने के लिए झूठ बोल रही है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जब से राजनीति में आयी हैं तब से उन्होंने झूठ बोलने के नए मानक स्थापित किए हैं. हर बार उनके झूठ का पर्दाफाश हो जाता है.’

सिसोदिया के आरोपों का दिया जवाब
ठाकुर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उन आरोपों पर सवालों का जवाब दे रहे थे कि सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार का अपहरण किया गया तथा उसे नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. पहले की एक घटना का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप ने दावा किया था कि दिल्ली में उसके विधायक लापता हो गए हैं लेकिन वे ‘फिल्म देखते, भोजन तथा आइसक्रीम खाते हुए’ पाए गए थे.

ठाकुर ने कहा, ‘जिन लोगों ने कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इस मामले की विस्तृत जानकारियां नहीं मालूम लेकिन अगर आप पहले के उनके बयानों को देखेंगे तो वे फर्जी पाएंगे. वे केवल सुर्खियों में बने रहने तथा अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए ऐसे बयान देते हैं.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1