zamania seat

चुनावी चक्कलस: PM Narendra Modi और BJP के लिए क्यों खास है महोबा, समझिये पूरा गणित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को वीर आल्हा ऊदल की धरती महोबा में आ रहे हैं. यहां से वह यूपी में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण कर बुंदेलखंड के किसानों को बड़ी सौगात देंगे. इससे महोबा, हमीरपुर और बांदा के किसानों को पानी मिलेगा.

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का महोबा से खास नाता रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद उन्होंने महोबा से ही किया था. इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई और मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 10 अगस्त को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी महोबा की धरती से किया.

बीजेपी के लिए बुंदेलखंड फतह करना बहुत जरूरी है. पार्टी का पूरा फोकस पिछले प्रदर्शन को बरकार रखने पर है क्यों कि पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने बुंदेलखंड की सभी 19 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी अपने प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहती है, जिसके लिए शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी मनोज कुमार खुद तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. जनसभा को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां चल रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 2 बजकर 5 मिनट पर खजुराहो जाएंगे. यहां से 2 बजकर 35 मिनट पर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. फिर 2 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और एक घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1