घरों में ही रहकर पढ़ें नमाज, मस्जिदों में न जुटे भीड़-दारुल उलूम

Coronavirus के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने एक जगह भीड़ के जुटने पर पाबंदी लगाई है और राज्य सरकारों को इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ Corona के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन है। इस बीच खुद CM योगी आदित्यनाथ Luckdown से जुड़ी सभी प्रशासनिक गतिविधियों की करीबी निगरानी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्वस्तरीय धार्मिक संस्थान दारुल उलूम नदवातुल उलामा ने जुमे की नमाज मस्जिद में नहीं पढ़ने का ऐलन किया है। नदवा के प्रधानाचार्य डॉक्टर सईदुर रहमान आजमी नदवी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज जुमे की नमाज मस्जिद में नहीं होगी, उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ें। आजमी ने अपील करते हुए कहा कि जब तक Corona खत्म ना हो जाए तब तक पांचों वक्त की नमाज मस्जिद में नहीं होगी।

जुमे की नमाज के लिए भी नदवातुल उलमा में लोग ना आए, वहीं इस बात को समर्थन करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के किसी भी मस्जिद पर नमाज नहीं पढ़ा जाएगा। इस महामारी के चलते देश का हालात बहुत ही खराब हो चुके है। जिस चलते किसी धार्मिक भावनाओं में आकर मस्जिदों पर भीड़ इकट्ठा न करें।

दरअसल, Coronavirus के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने एक जगह भीड़ के जुटने पर पाबंदी लगाई है और राज्य सरकारों को इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. इससे पहले मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस शुक्रवार अपने घर से जुमे की नमाज पढ़ें. नमाज के समय मस्जिदों से लाउड्स्पीकरों से अजान दी जाएगी जिसे वे सुन सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1