समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपनी पार्टी के नेता आजम खान के बचाव में उतर आए हैं। जहां करीब दो साल बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुलायम ने मंगलवार को कहा कि आजम पर गलत तरीके से केस दर्ज किए गए हैं। उनके ऊपर बेबुनियाद जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए है। आजम ने गरीबों की लड़ाई लड़ी, चंदे के पैसे से जौहर यूनिवर्सिटी बनाई, जिसमें देश-विदेश के छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इस कार्रवाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएंगे।
मुलायम ने कहा कि आजम के बारे में सब जानते हैं। वो एक गरीब परिवार से आए हैं, किसी से पैसा नहीं लिया, कोई गलत काम नहीं किया, जबकि सब पत्रकार मित्र आजम के बारे में सारा सच जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भी कुछ नेता कह रहे हैं कि यह सही नहीं हो रहा है और इससे हमारी पार्टी को नुकसान होगा। उन्होंने आगे कहा कि आजम पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने ने कहा कि यह आजम खां के खिलाफ एक साजिश है, मैं सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से उनके समर्थन में आने की अपील करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दो बीघा जमीन के लिए 27 केस क्यों दायर किए गए। जबकि आजम खां ने इस विश्वविद्यालय के लिए सारी जिंदगी काम किया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां इस समय मुश्किलों में हैं। आजम पर गिरफ्तारी का खतरा मडरा रहा है। आजम के खिलाफ रामपुर में अब तक 78 मुकदमें दर्ज हो गए हैं।
