Bihar Vidhan Sabha Chunav

सांसद रवि किशन का बड़ा बयान-नीतीशे कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री?

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के बीच बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्रवार (17 अक्टूबर, 2025) को पटना पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने 2025 में एनडीए की कितनी सीटों पर जीत होगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसको लेकर बड़ा बयान दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “…पीएम मोदी और अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने फैसलों पर अडिग रहेंगे. मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार हैं.” एक सवाल के जवाब में आगे कहा, “यह ऐतिहासिक जीत होगी, 170 सीटें पार होंगी. बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश का कोई विकल्प नहीं है. सच तो यह है कि बिहार विकास के साथ खड़ा है और हमेशा रहेगा.”

रवि किशन ने बताया क्या है जनता का मिजाज
रवि किशन ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “जनता का मिजाज पीएम मोदी-नीतीश कुमार को दोबारा लाने का है… जनता का मिजाज विकास के साथ है, सुरक्षा के साथ है, व्यवस्था के साथ है. युवा अपना भविष्य देख रहा है. रोजगार दिया जाएगा.”

‘वे लोग कहते हैं… हम लोग करते हैं’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि हर घर में एक सरकारी नौकरी वो देंगे. इस पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, “वे लोग कहते हैं, हम लोग करते हैं. पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है… इसलिए विश्व के सबसे बड़े नेता हैं. हम लोग बोलते नहीं हैं. मोदी जी जैसे लोग सदियों में अवतरित होते हैं. ऐसा बनना किसी के बस की बात नहीं है. संत हैं. फकीर आदमी हैं. सोच मजबूत है. आज 80 करोड़ लोगों को अनाज मिल रहा है, 4 करोड़ लोगों को मकान मिला, पांच लाख इलाज के लिए, कभी सोचे थे? आज पटना एयरपोर्ट देखे, लगा लंदन का एयरपोर्ट है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1