मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगंवा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह एक दाल व्यापारी को गोली मारकर उससे लूटपाट की और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गोली व्यापारी के जबड़े में जाकर धंस गई। घायल को सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोलगवां थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
सतना के नामी दाल व्यापारी लालचंद लालवानी (45) दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश व्यापारी का पीछा किया और ओवरटेक कर उन्हें रोककर गोली मार दी। जिससे घायल व्यापारी लालचंद जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान बदमाशों ने घायल व्यापारी से करीब 70 हजार रुपयों भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया और साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। बताया जा रहा है कि घायल व्यापारी के जबड़े में गोली फंसी हुई है, जिसके चलते उनकी हालत काफी गंभीर है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।