उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, मगर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून (Monsoon) अब अपनी ढ़लान पर है। पिछले हफ्ते से लगातार तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है, और बारिश के चलते ज्यादातर जगहों पर भीनी-भीनी ठंड महसूस की जाने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गयी, और जिन इलाकों में मानसून अभी भी सक्रीय है वहां से अलगे हफ्ते तक पूरी तरह चला जाएगा, यही कारण है कि ठंड इस बार अपने अनुमानित समय से कुछ पहले ही दस्तक देगी।
शहर से दूर खेतों और हरियाली वाले क्षेत्रों में हल्की धुंध शुरू हो चुकी है, इससे सुबह और शाम हवा में ठंडक बढ़ गई है। अब जबकि मानसून अपने बिल्कुल अंतिम सप्ताह में है तो लोगों को दबे पांव ठंड के आने का एहसास होने लगा है।
