Horoscope Today 1 JUNE 2022

आपका दिन मंगलमय हो, आज का राशिफल 26 मई 2021

बुधवार को लगेगा चंद्रग्रहण, इन 5 राशियों के लिए बनेंगे धन प्राप्ति के योग

मेष राशि – Mesh Rashi 26 May 2021, Aries Horoscope 26 May 2021
Mesh Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, आज आपको नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं. अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आप जो कुछ करना चाहते हैं उस ओर हिम्मत से कदम बढ़ाने में घबराएँ बिल्कुल नहीं. कुछ व्यक्तियों को आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी एवं तनावपूर्ण रहेगी.
Mesh 26 May 2021 Love Rashifal, आप विश्वास से भरे हैं. आज आप अपने चाहने वाले को प्रपोज़ कर सकते है. वे आपका प्रस्ताव मान सकता है. ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ बिताएंगे. अपने प्रेमी से अगर विवाह करना चाहते हैं तो शुभ समय आ गया है. समझदार पढ़ा लिखा जीवनसाथी मिल सकता है. माता- पिता की रजामंदी मिल सकती है.

वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 26 May 2021, Taurus Horoscope 26 May 2021
Vrishabha Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, नौकरीपेशा जातको को थोड़ा संयम बनाए रखने की जरुरत है. कुछ जातकों द्वारा एक नया वाहन खरीदा जा सकता है. आज अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना शुभ रहेगा. यह आपसी मतभेद को खत्म कर सकता है. आज आप में से कुछ को व्यावसायिक संदर्भ में दोहरी भूमिका निभानी पड़ सकती है. कुछ महत्वपूर्ण लोग से संपर्क स्थापित हो सकते हैं. जो भविष्य में अत्यधिक शुभ परिणाम दे सकते हैं.
Vrishabha 26 May 2021 Love Rashifal, आज के दिन आप काफी व्यस्त रह सकते हैं. जिंदगी के कई महत्वपूर्ण निर्णय आप आज के दिन ले सकते हैं. आज के दिन आपका जीवनसाथी आपसे कुछ ऐसा कह सकता है. जो आपके दिल में चुभे. प्रेमी जोड़ो के लिए दिन अच्छा है.

मिथुन राशि – Mithun Rashi 26 May 2021, Gemini Horoscope 26 May 2021
Mithun Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. कारोबार में फायदा होने के योग बन रहे है. किसी काम को पूरा करने के लिए सहयोगी की मद्द लेनी पड़ेगी. शादी-शुदा लोगों के जीवन में खुशियाँ आयेंगी. तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे. सीनियर आपके काम से खुश होकर आपकी तारीफ करेंगें. किसी से बात करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम रखें.
Mithun 26 May 2021 Love Rashifal, प्रेम संबंधों को लेकर आप दोनों के मध्य कुछ दूरी बन रही हैं जिसे आप लोग समझ नहीं पा रहे हैं और ना ही आपको ये समझ आ रहा है कि इन दूरियों को अब पाटा कैसे जाए? आज की आकाशीय स्थिति आप दोनों के मध्य पुल का काम करेगी जिसका आपको लाभ उठाना चाहिए.

कर्क राशि – Kark Rashi 26 May 2021, Cancer Horoscope 26 May 2021
Kark Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.
Kark 26 May 2021 Love Rashifal, आपका जीवनसाथी किसी बात से आपसे नाराज हो सकता है. लव रिलेशन में स्थिरता लाने के लिए आपको नरमी से पेश आना पड़ेगा. किसी भी प्रकार का झूठ आपके रिश्ते को खराब कर देगा. अगर आप काफी समय से अपने लिए योग्य लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं तो मन की मुराद पूरी होगी. विवाहित दंपत्तियों के लिए दिन अनुकूल नहीं है.

सिंह राशि – Singh Rashi 26 May 2021, Leo Horoscope 26 May 2021
Singh Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, सिंह राशि वालों को आज स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा. कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं. संतुलित आहार और पर्याप्त नींद आपको अपनी सेहत के गुलाबी बनाये रख सकती है. सुख सुविधा पर खर्च होगा. कई दिनों से चली आ रही परेशानी का हल मिल सकता है. स्वयं की विशेषज्ञता का प्रयोग पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें. सबसे अच्छी बात इस समय यह है कि काम या कारोबार के प्रति आपकी लगन बनी हुई है.
Singh 26 May 2021 Love Rashifal, आज के दिन आप अपने मन की बात अपने जीवनसाथी या प्रेमी से सांझा कर सकते हैं. इस समय आपको अपने रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए अपने साथी की भावनाओं को समझने की जरूरत है.

कन्या राशि – Kanya Rashi 26 May 2021, Virgo Horoscope 26 May 2021
Kanya Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, आपको व्यावसायिक जीवन में कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिनका उपयोग आप अपने लाभ के लिए कर सकते हैं. किसी बुद्धिमान व्यक्ति से मिलने वाली महत्वपूर्ण सलाह पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आप उस से अत्यधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं. विचारों का आदान-प्रदान भी आपको बहुत लाभ दिला सकता है. आपको अपने पिता के सुझाव का स्वागत किया जाना चाहिए, क्योंकि यह आपके लिए कुछ नए वित्तीय मार्ग खोलने में मदद कर सकता है. आपकी माँ का स्वास्थ्य चिंता का कारण हो सकता है. चल और अचल संपत्तियों के बारे में नए निर्णय लेने से बचें.
Kanya 26 May 2021 Love Rashifal, प्रेमी जीवन को लेकर आप दोनों बहुत ज्यादा चहकते हुए या उत्साह से भरे नजर नहीं आएंगे. आप दोनों अपने-अपने दायरे में रहकर ही इस अहसास को जीना चाहेंगे. यान‍ि कि आपस में बात करने से बेहतर आप सोशल मीडिया वाले मित्रों के साथ बात करना पसंद करेंगे.

तुला राशि – Tula Rashi 26 May 2021, Libra Horoscope 26 May 2021
Tula Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, आज अधिकारी वर्ग से आपको पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. आज माता- पिता का सहयोग प्राप्त होगा. अनियमित दिनचर्या के कारण आज आप को आलस्य और थकान महसूस होगा. किसी से बात करते समय वाणी पर संयम रखे. लवमेट्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन समान्य रहेगा.
Tula 26 May 2021 Love Rashifal, मन में खुशी है जीवनसाथी का साथ है. लवर के साथ कुछ सुखपूर्ण पल बिताएंगे. नया मित्र मिलेगा. डेट पर जा सकते हैं. प्रेमी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीतेगा .सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बीतेगा. आप में आज गजब का आकर्षण रहेगा. अपनी वाणी से सबका मन मोह लेंगे.

वृश्चिक राशि – vrishchik Rashi 26 May 2021, Scorpio Horoscope 26 May 2021
vrishchik Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.
vrishchik 26 May 2021 Love Rashifal, अगर आप शादी के लायक हैं तो आज आपका कहीं रिश्ता पक्का हो सकता है. प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है. इसलिए किसी भी ऐसी बात को नजरअंदाज करें जो आपके साथी को पसंद न हो.

धनु राशि – Dhanu Rashi 26 May 2021, Sagittarius Horoscope 26 May 2021
Dhanu Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, आज आपको शारीरिक व मानसिक ताजगी और प्रफुल्लता का अनुभव होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले इस दिन आप की उलझने वाले है. माता-पिता के सेहत में सुधार आने वाला है. आने वाले कुछ दिन आपके लिए बहुत ही अहम साबित होने वाले है. परिजनों तथा मित्रों के साथ प्रवास एवं पार्टी का आयोजन होगा. किसी भी तरह की चुनौती के चलते अपने असंतोष को बढ़ने न दें. आपके द्वारा की गई कोशिशों का फल अवश्य प्राप्त होगा.
Dhanu 26 May 2021 Love Rashifal, आज के ग्रह-नक्षत्र आपके लिए मिक्स फल लाने वाले हैं. बहुत सी अंतरंग बातें आप दोनों के मध्य होने की संभावना बनती है. इन बातों में एक-दूसरे के लिये प्यार होगा, तकरार होगी और मनुहार भी रहेगा. बीच-बीच में बातें गर्मी भी पकड़ सकती हैं.

मकर राशि – Makar Rashi 26 May 2021, Capricorn Horoscope 26 May 2021
Makar Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव कायम रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय है. कानूनी उलझनों, वाहनों और तेज वस्तुओं से सावधान रहें. व्यवसाय क्षेत्र में मेहनत करते रहें, तथा अपने काम को सुखद बनाने के लिए सभी प्रयास करें. शत्रु बनता काम बिगाड़ सकते हैं, अत: सावधान रहें. आपको अपने कार्य क्षेत्र पर प्रभाव बनाने के लिए अपने संकायों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. आय में अनियमितता आप में से कुछ को चिड़चिड़ा बना सकती है. आज आप में से कुछ को श्वास संबंधी परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है.
Makar 26 May 2021 Love Rashifal, प्रेमी से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है रिश्ता टूट सकता है. किसी सीरियस रिलेशनशिप में न पड़ें. रोमांस जीवन में वापस आएगा. प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है. परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से घर वाले नाराज रह सकते हैं.

कुंभ राशि – Kumbh Rashi 26 May 2021, Aquarius Horoscope 26 May 2021
Kumbh Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, आज आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे है. आज कहीं उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. इस राशि के छात्रों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. साथ ही किसी कम्पटेटिव इग्जाम का परिणाम आपके फेवर में आएगा. आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. आज आप लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. आज ऑफिस में कुछ नयी जिम्मेदारियां मिलेगी.
Kumbh 26 May 2021 Love Rashifal, आज आपके कार्यक्षेत्र में किसी तरह की परेशानी आ सकती है. जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी दिखेगा. प्रेमी जोड़ों के लिए दिन अच्छा है. आज आपकी शाम काफी यादगार बीतने वाली है.

मीन राशि – Meen Rashi 26 May 2021, Pisces Horoscope 26 May 2021
Meen Rashi 26 May Ka 2021 Rashifal, बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.
Meen 26 May 2021 Love Rashifal, यदि आपको लगता है कि वर्तमान प्रेम संबंध आपकी झोली से छिटककर दूर जा रहे हैं. तब यह आपकी ग़लतफहमी भी हो सकती हैं क्योंकि आज की ग्रह स्थिति आपके मन-मस्तिष्क को भ्रम में डालने वाली होगी. आप संयम से काम लें.

27 मई 2021 राशिफल, 27 May 2021 Rashifal, Rashifal 27 May 2021, 27 May 2021 Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal 27 May 2021, 27 May 2021 Ka Rashifal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1