घरेलू हिंसा के आरोप में मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है । मोहम्मद शमी के खिलाफ यह वारंट उनकी पत्नी हसीन ने दायर कराया है । बता दें कि, पिछले कई दिनों से शमी के ऊपर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था । यह मामला पश्चिम बंगाल के अलीपुर में दर्ज कराया गया है । पूरे मामले पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 15 दिन के अंडर सरेंडर करने को कहा है ।

मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन ने साल 2018 में मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा से संबंधित कई मामले दर्ज कराये हैं । इसके साथ दोनों के तलाक़ का मुकदमा भी दाखिल कराया जा चुका है । बता दें कि, अगर किसी कारण के चलते शमी और उनके भाई कोलकाता न्यायालय में पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी के भी आदेश हैं । पिछले साल दर्ज इस मामले में धारा 498 ए, धारा 354 के तहत मामला दर्ज है ।

गौरतलब है कि, पिछले साल 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेॉर की थी । इस पोस्ट में हसीन ने अपने पति पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए पोस्ट लगाई थी । साथ ही वाह्ट्स एप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किये थे । उन्होंने लिखा था कि शमी लड़कियों से चैट करते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1