जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने फिर से लिया ये बड़ा फैसला

केंद्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार ने घाटी में बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबलों में से अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से ये आदेश बीते 23 दिसंबर को ही जारी किया गया था। जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। इनमें  की 24, BSF, ITBP, CISF और SSB की 12-12 टुकड़ियां शामिल हैं।

हर एक अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी में 90 से 100 कर्मी मौजूद रहते हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्र ने ये फैसला लिया है। सामान्य होते हालात को देखते हुए बीते18 नवंबर को श्रीनगर और बनीहाल के बीच ट्रेन से का परिचालन फिर से शुरू किया गया था।

आपको बता दें कि मंगलवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के विकास मामलों और सुरक्षा की स्थिति के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव अजय के भल्ला, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल जी सी मुर्मू और अन्य अधिकारी शामिल थे। इस बैठक के बाद ही घाटी के संदर्भ में कई अहम फैसले लिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1