देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को छठ पूजा की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि महापर्व छठ के पावन अवसर पर देशवासियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं । सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा राष्ट्र सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे।
वही दूसरी ओर पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस पावन त्योहार की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं। इस छठ पूजा पर सभी को सूर्य देव, धरती और नदियों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का सौभाग्य प्राप्त हो। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए और हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।