पटना : उतरने में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, इंजन में लगी आग

आग लगा एक विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उतरने से पहले ही विमान के इंजन में लगी आग अन्य हिस्सों तक भी पहुंच गयी और धू धू जलता विमान उतरने के क्रम में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में लगे आग को बुझाने के लिए एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड के कर्मी दौड़़े और वहां की पूरी आपातकालीन व्यवस्था सक्रिय हो गयी।

CISF और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के बचाव कर्मियों ने तुरंत अपने अपने रेसक्यू कार्यों को संभाल लिया और हर कोई अपादा से निबटने में जुट गया। हालांकि घबराने की बात नहीं है। यह सब किसी वास्तविक दुर्घटना का हिस्सा न होकर उस MOCKDRILL का हिस्सा था जो कि पटना एयरपोर्ट पर किया गया। हर दो साल में एक बार चलने वाला यह फुल स्केल एरोड्राम इमरजेंसी मॉक ड्रिल एक घंटे तक चला. इसमें एएआइ, सीआइएसएफ और विभिन्न एयरलाइंसों के साथ साथ राज्य फायर सर्विस, एनडीआरएफ, रेड क्रॉस, राज्य पुलिस और यहां की आपातकालीन मेडिकल टीम ने भी भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1