राजधानी रांची(Ranchi) से सटे खूंटी(Khunti) जिले में मॉब लिंचिंग(Mob Lynching) का एक मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने एक आदिवासी को पीट-पीट कर मार डाला।
घटना कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा सुआरी गांव की है। ग्रामीणों को खबर मिली थी कि नदी किनारे गोकशी की जा रही है, इसी आधार पर गांव के आसपास के ग्रामीण इक्कठा हुए, यहां उन्होनें कुछ लोगों को गोकशी करते हुए पाया, ये सब देख भीड़ हिंसक हो गयी, उसने तीन लोगों को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया, जिसमें से एक की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य गंभीर घायलों को रांची स्थित राजेंद्र इंसटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) (Rajendra Institute of Medical Sciences)(RIMS) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। मामला गोकशी को लेकर मॉब लिंचिंग का है।
मृतक का नाम गोपालपुर निवासी कलंतुस बारला बताया गया है, वहीं घायल फिलीप होरो और फागु कच्छप, कर्रा के रहने वाले हैं। पूरे मामले को लेकर डीआईजी(DIG) वेणुगोपाल होमकर खुद घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।