rajasthan congress protest

जयपुर में कांग्रेस के धरने में शामिल हुईं विधायक निकलीं कोविड पॉजिटिव,इंटरनेट मीडिया पर किया ये ट्वीट

जिले के वल्लभनगर क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत (MLA Preeti Shaktawat) के कोरोना (Corona) से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। वह हाल ही जयपुर में आयोजित कांग्रेस के धरने में शामिल हुई थी। वह फिलहाल होम आईसोलेशन में हैं और उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट कर उनसे मिलने वालों को भी अपनी जांच कराने की अपील की है। विधायक प्रीति शक्तावत (MLA Preeti Shaktawat) का कहना है कि उनकी कोविड (Covid) जांच रिपोर्ट बुधवार सुबह आई थी। जिसमें वह कोरोना (Corona) पॉजीटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि वह पिछले चार—पांच दिनों से खुद को अस्वस्थ्य महसूस कर रही थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना (Corona) की जांच कराई थी। डॉक्टर्स के मुताबिक विधायक शक्तावत को माइल्ड सिम्टम हैं और वह घर पर ही आराम कर रही हैं।


जयपुर में धरने में हुई थी शामिल, बाड़ेबंदी में भी रहीं

मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रीति शक्तावत (MLA Preeti Shaktawat) की तबीयत पिछले एक सप्ताह से खराब चल रही थी। हाल ही वह जयपुर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धरने में भी शामिल हुई थी। इससे पहले वह राज्यसभा चुनाव को लेकर नौ जून तक उदयपुर में हुई विधायकों की बाड़ेबंदी में ताज अरावली रिसोर्ट में भी रही और उसके बाद दस जून को होटल लीला में रहीं थीं। हालांकि वह इस बीच उन्होंने अपना ज्यादातर समय अपने कमरे में ही बिताया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आयोजित पार्टी के प्रदर्शन में प्रीति शक्तावत जयपुर में आयेाजित धरने में भाग लेने पहुंची थी। जहां वह कुछ लोगों के संपर्क में रहीं। उन्होंने उनके साथ संपर्क में रहे लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराए जाने की अपील की है।


उदयपुर में हर दिन आ रहे कोरोना मरीज

उदयपुर में पिछले एक सप्ताह से हर दिन कोरोनो (Corona) के नए मरीज आ रहे हैं। हालांकि फिलहाल सभी मरीज होम आईसोलेशन में चल रहे हैं और किसी को गंभीर तकलीफ नहीं है। इस महीने उदयपुर जिले में कोरोना (Corona) के 38 एक्टिव केस आए थे, जिनमें 16 सही हो चुके हैं, जबकि 22 अभी भी संक्रमित हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक प्रीति शक्तावत (MLA Preeti Shaktawat) के पति और वल्लभनगर के तत्कालीन विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत भी कोरोना (Corona) संक्रमित हो गए थे और पिछले साल जनवरी में उनका निधन हो गया था। जिसके बाद रिक्त हुई वल्लभनगर विधानसभा सीट के हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत निर्वाचित हुई थीं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1