mithun in action against tmc

मिथुन चक्रवर्ती का फिर बड़ा दावा- 21 टीएमसी विधायक मेरे संपर्क में, थोड़ा इंतजार करिए

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार को एक बार दावा किया कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. पत्रकारों ने मिथुन से सवाल पूछा था कि क्या बागी विधायकों की संख्या बढ़ी है? इस पर उन्होंने कहा कि मैं संख्या नहीं बता सकता, लेकिन 21 से कम नहीं है. इंतजार करिए. मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा हूं कि मैंने जो कहा मैं उसके साथ आज भी खड़ा हूं. आप देखते जाइए. टीएमसी नेताओं को पार्टी में लेने पर पार्टी के अंदर आपत्ति है. कई नेताओं ने कहा है कि हम सड़े हुए आलू नहीं लेंगे.

करीब दो महीने बाद कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे मिथुन ने दुर्गा पूजा से पहले पार्टी नेताओं के साथ संगठन की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में टीएमसी के विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया है. मिथुन ने कहा कि मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बंगाल में अपनी लड़ाई जारी रखेगी. निराश होने के लिए कोई जगह नहीं है.

गौरतलब है कि कि दो महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब मिथुन ने टीएमसी के 21 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात खुले तौर पर कही है. इससे पहले 27 जुलाई को भाजपा कार्यालय में उन्होंने दावा किया था कि 38 टीएमसी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 सीधे तौर पर उनके संपर्क में हैं.

तृणमूल विधायक ने फेसबुक पर लिखा ‘अलविदा‘

मिथुन चक्रवर्ती के टीएमसी विधायकों से संपर्क होने के दावों के बीच हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर के तृणमूल कांग्रेस विधायक समीर कुमार पांजा ने फेसबुक पोस्ट करते हुए बंगाल की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. तृणमूल विधायक पांजा ने पोस्ट में मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रशंसा की है, लेकिन इसके साथ ही लिखा है कि उनके जैसे लोगों को पार्टी में महत्व नहीं मिल रहा है, इसलिए अब अलविदा कहने का समय आ गया है. इस पोस्ट के बाद बंगाल की सियासत गर्म हो गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1