खनन घोटाला: ईडी ने दो IAS अधिकारियों को नोटिस देकर किया तलब

खनन घोटाले मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नें देवरिया के तत्कालीन डीएम विवेक व एडीएम देवी शरण उपाध्याय को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकरी के मुताबिक दोनों अधिकारियों से अगले सप्ताह लखनऊ में पूछताछ होगी। वहीं खनन घोटाले में ईडी इससे पूर्व आइएएस अधिकारी अभय सिंह व खनिज विभाग में विशेष सचिव रहे संतोष कुमार राय से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही हमीरपुर की जिलाधिकारी रहीं बी चंद्रकला और फतेहपुर के जिलाधिकारी रहे अभय से प्रवर्तन निदेशालय पूर्व में पूछताछ कर चुका है।

बता दें कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय अब तक 3 एफआईआर दर्ज कर चुका है, जिसमें हमीरपुर, फतेहपुर और देवरिया में हुए अवैध खनन के मामले हैं। वहीं इस मामले में अब देवरिया के तत्कालीन जिलाधिकारी विवेक और अपर जिलाधिकारी देवी शरण उपाध्याय से पूछताछ होनी है। बता दें कि देवी शरण उपाध्याय प्रमोशन पाकर अब आईएएस बन गए हैं।बताते चलें कि सीबीआई ने सपा के शासनकाल में 10 जुलाई को अवैध खनन के मामले में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी।

जिसमें विवेक के आवास से सपंत्तियों के दस्तावेज बरामद किए थे।इसी कड़ी में बुलंदशहर में जिलाधिकारी अभय के आवास से 49 लाख रुपये नकद बरामद किए थे।आजमगढ़ में सीडीओ रहे देवी शरण उपाध्याय के आवास से 10 लाख रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा तत्कालीन डीएम देवरिया विवेक से ईडी अगले सप्ताह पहली बार पूछताछ करेगी। ईडी इसी कड़ी में कई खनन ठेकेदारों से लगातार पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इस जांच के दायरे में दो और आईएएस अधिकारी भी आए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1