अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नई दिल्ली में मुलाकात की। बता दें कि बिल गेट्स, ‘बिल और मेलिंडा फाउंडेशन’ (Bill & Melinda Gates Foundation) के कामकाज की समीक्षा करने के लिए भारत आएं हैं। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में उन्होंने भारत की तारीफ की और कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में काफी सुधार आया है जो कि महत्वपूर्ण हैं। भारत में विशिष्ट रोगों के उन्मूलन के लिए कार्यक्रम बने हैं साथ ही खतरनाक बीमारियों की वैक्सीन कवरेज में बहुत हद तक सुधार हुआ है। भारत में पोलियो का आखिरी मामला 2011 में दर्ज किया गया था और ये एक उपल्बिध है।
बिल गेट्स ने इससे पहले रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की थी, यहां बिहार की तराफी करते हुए बिल गेट्स ने कहा था कि पिछले 20 वर्ष में बिहार ने हर क्षेत्र में तरक्की है। अब हमें ये सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान की जा सके और हमारा फाउंडेशन इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।