MBOSE Meghalaya Class 10th Exam Result 2020 Declared- मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in और results.mbose.in से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। इस साल मेघालय 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 50.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 51,337 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड किया था, जिनमें से 25,195 स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 51.04 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 49.39 फीसदी है। इस साल चेतना बोस ने 94.67 फीसदी के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।
ईस्ट खासी हिल्स में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस क्षेत्र के कुल छात्रों में से 68.95% ने 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। कोरोनावायरस महामारी के चलते MBOSE ने पूरे रिजल्ट की कॉपी वेबसाइट पर ही जारी कर दी है। मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स जल्द ही स्टूडेंट्स को दे दिए जाएंगे।
ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in और results.mbose.in पर जाएं।
- अब पूछी गई जानकारी भरें।
- सारी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- रिजल्ट की कॉपी का प्रिंटआइट निकाल लें।
- ऑरिजनल मार्कशीट बोर्ड बाद में जारी करेगा।