Business news in hindi

आरबीआई ने किया मार्केट टाइमिंग में बदलाव, जानिए कब से लागू होगा नया टाइम टेबल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को बाजार के कारोबारी घंटों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। अब बाजार में कोरोना (Corona) से पहले की तरह ही कारोबार होगा। आरबीआई (RBI) का यह फैसला अगले हफ्ते सोमवार 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इस फैसले के बाद कॉल/नोटिस/टर्म मनी, कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो और रूपी इंटेरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में डेढ़ घंटे ज्‍यादा कारोबार होगा।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2 साल पहले कोरोना महामारी के दौरान 7 अप्रैल 2020 को ट्रेडिंग के समय में कटौती की थी। यह फैसला इसलिए लिया गया था क्‍योंकि कोरोना के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर खतरे उत्‍पन्‍न हो गए थे। अब स्थिति सामान्‍य हो चुकी है तो भारतीय रिजर्व बैंक ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग के घंटे को वापस पटरी पर लौटाना शुरू किया। इस साल 18 अप्रैल 2022 को रेगुलेटेड मार्केट ऑवर्स के लिए ओपनिंग टाइम को 9 बजे सुबह से कर दिया गया। अब इसे पूरी तरह से कोविड (Covid) के पहले की टाइमिंग के अनुरुप करने का ऐलान किया गया है जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा।
यह होगा नया टाइम टेबल
वर्तमान में कॉल/नोटिस/टर्म मनी मार्केट में सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक काम होता है। 12 दिसंबर के बाद समय बदलकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हो जाएगा। गर्वनमेंट सिक्‍योरिटी में रेपो मार्केट में अब 9 बजे से 2:30 बजे तक काम होता है। अगले सप्‍ताह सोमवार से भी 9 बजे से ढाई बजे तक ही काम होगा। कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स मार्केट में कारोबार अभी सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक होता है। इसकी टाइमिंग सोमवार से सुबह नौ बजे से 5 बजे तक हो जाएगी।


कॉर्पोरेट बॉड्स रेपो का समय भी सुबह 9 से शाम 3:30 बजे से बदलकर सुबह नौ से शाम 5 बजे तक हो जाएगा। रुपी इंटरेस्‍ट रेट डेरिवेटिव्‍स पर अभी सुबह 3 बजे से शाम 3:30 बजे तक कारोबार हो रहा है. 12 दिसंबर से नौ बजे से पांच बजे तक काम होगा।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh