Prime Minister Narendra Modi

‘Mann Ki Baat’के 81वां संस्करण आज, संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात के 81वें संस्करण को संबोधित करेंगे। रविवार यानी आज आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शनिवार को ही इस रेडियो कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी जो आज सुबह 11 बजे से होना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज ही अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के बाद लौट रहे हैं। अमेरिका में Prime Minister Narendra Modi ने राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा व आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्काट मारिसन के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने क्वाड समिट में हिस्सा लिया और फिर संंयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया। इसके बाद अब आज होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संवाद में अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के मुद्दों का जिक्र होने की संभावना है।
29 अगस्त को हुआ था कार्यक्रम

29 अगस्त को आयोजित रेडियो कार्यक्रम ‘Mann Ki Baat’ के 80वें एपिसोड को संबोधित करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने बिहार में एक कृषि विज्ञान केंद्र और तमिलनाडु में कांजीरांगल पंचायत के वेस्ट मैनेजमेंट और इस दिशा में उनकी पहल के प्रयासों की सराहना की थी।

लोगों से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री करते हैं चर्चा

इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए Prime Minister Narendra Modi का मकसद लोगों से जुड़ना है। अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लोगों से जुड़े अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। हर माह के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन होता है। मन की बात कार्यक्रम के 81वें एपिसोड के लिए जनता से सुझाव भी प्रधानमंत्री मोदी ने मांगे थे, जिससे इस कार्यक्रम में नए सुझावों और प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1