भारत-नेपाल समरसता पर मंजू बाला को आयरन लेडी अवार्ड
By Editor desk
/ November 3, 2019 November 4, 2019
अधिवक्ता मंजू बाला पुत्रवधू श्री मामन राम शर्मा ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देकर धीराना कलां, भिवानी का नाम रोशन किया ।
एडवोकेट मंजू बाला पुत्रवधू श्री मामन राम शर्मा (पीटीआई) डायरेक्टर, ने नई सोच नई दिशा इंटरनेशनल फाउंडेशन, (एनजीओ) धीराना कलां, भिवानी को आयरन लेडी अवार्ड से भारत-नेपाल समरसता पर समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिय नई दिल्ली में दोनों देशों के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत-नेपाल दोनों देशों के प्रतिनिधियों द्वारा आयरन लेडी सम्मान से नवाजा है। यह सम्मान मंजूबाला पत्नि श्री मनोज कौशिक धिराणा कलाँ, भिवानी को एनजीओ के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। सम्मान मिलने पर गांव धिराणा व जिला भिवानी के अलावा पूरे प्रदेश के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों का कहना है कि एडवोकेट मंजूबाला ने सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। आपसी सदभाव, समरसता को बढ़ावा देने में उनकी अहम भूमिका रही है। नई दिल्ली में इंडो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन द्वारा यह समारोह 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनैशनल लॉ, कृष्णा मैनन भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें आयरन मैन पटेल, आयरन लेडी इंदिरा गांधी सम्मान से 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दोनों देशों से बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मंजू बाला ने प्रेस वार्ता में बताया कि समाज सेवा की प्रेरणा मुझे अपने पिताजी श्री मामन राम शर्मा व माता जी श्रीमती इन्द्रावती देवी से मिली है तथा यह अवार्ड मैं इन्हें समर्पित करती हूँ । मंजूबाला ने गांव धिराणा व भिवानी जिले का नाम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गाँव के सरपंच राम भगत शर्मा, पंचायत सद्स्य व ग्रामीणों ने बताया कि धिराणा, भिवानी आगमन पर गाँव की बहू मंजू बाला का भव्य स्वागत किया जायेगा। सभी ने मंजूबाला को बधाई दी है।
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के बचाव दल में अब महिलाएं भी होंगी। एनडीआरएफ (NDRF) के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान Director S.S Pradhan ने गुरुवार…