Google ने Doodle बनाकर पर्वतारोही जुन्को तबेई को दी श्रद्धांजलि, जानिए इनके बारे में

आज Daughters day के दिन Google ने एक Animated Doodle बनाया है, जिसमें Junko Tabei कई पर्वतों की चोटियों पर देखी जा सकती है । इस animated doodle में एक वीडियो लगाया गया है, जिसे चलाने पर जुन्को तबेई को कई चोटिंयों पर पहुंचते हुए देखा जा सकता है ।

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला जापानी पर्वतारोही जुन्को तबेई की आज 80वीं जयंती है। उनकी जयंती को ध्यान में रखते हुए गूगल ने खास अंदाज में Google Doodle बनाकर सेलिब्रेट किया है। जुन्को तबेई एक मात्र महिला भी थीं, जो हर एक महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों पर पहुंच पायी थी । वह एवरेस्ट की चोटियों पर पहुचने वाली 36वीं पर्वातारोही भी बनीं ।

Google ने animated Doodle तैयार किया , जिसमें Junko Tabei कई पर्वतों की चोटियों पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस animated doodle में एक वीडियो लगाया गया है, जिसे चलाने पर जुन्को तबेई को अलग अलग चोटिंयों पर पहुंचते हुए देखा गया है। 76 अलग-अलग देशों में पर्वतों पर पहुंचने वाली वो विश्व में एकमात्र महिला बनीं। बीमारी से लड़ते हुए भी उन्होंने अपनी चढ़ाई को नहीं रोका ।

Junko Tabei 1939 में जापान के फुकुशिमा प्रान्त के एक छोटे से शहर में पैदा हुई थी । उनका निधन 20 अक्टूबर 2016 को हुआ । वो लोगो को सिखाती थी कि कभी हार मत मानो और अपनी खोज जारी रखो। जुन्को तबेई ने पहली बार में चढ़ाई की थी तव वो चौथी क्लास में थी और वह माउंट नासू पर चढ़ी थीं। उन्होंने अपनी पहली चढ़ाई अपने अध्यापक के साथ की थी। साथ ही साथ जब उनसे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि मैंने एवरेस्ट पर पहली महिला बनने कामनन नहीं बनाया था । 1969 में जुन्को तबेई ने लेडीज क्लाइम्बिंग क्लबमें स्थापित किया था जो कि जापान का प्रथम महिला माउंटेनियरों का संगठन था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1