हिंसा मामले में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कमलनाथ पर लगाए आरोप

एमपी के सीएम कमलनाथ एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं । कमलनाथ का नाम 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से जोड़ा जा रहा है । अब शिरोमणी अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सरसा ने मोर्चा खोला है । गुरुद्वारा रकाबगंज में हुए दंगो के विषय में दावा करते हुए उन्होंने मामले से जुड़े दोनों गवाहों को पेश करने का दावा किया है ।

सिरसा ने दावा किया कि उन्होंने दोनों गवाहों से बात की और गवाह एसआईटी के सामने हाजिर होने के लिए तैयार हैं । सिरसा ने कहा कि वह हमें गवाही की तय तारीख भी बताएंगे । सिरसा का दावा है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में एमपी के सीएम कमलनाथ जल्द गिरफ्तार होंगे । सिरसा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम कमलनाथ के पद से इस्तीफे की मांग की है ।

सिरसा ने कहा कि सोनिया गांधी कमलनाथ से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहें । इससे सिखों को न्याय मिल सकेगा । सिरसा ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि हम यह भी अनुरोध करते हैं कि गवाहों को सुरक्षा दी जाए । बता दें कि, कमलनाथ का नाम पहले भी सिख विरोधी दंगों से जुड़ता आया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1