ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, तोहफे में दिया मिठाई और कुर्ता

दिल्ली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कुर्ता और मिठाई दी। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात अच्छी रही। मैंने पश्चिम बंगाल (West Begal) का नाम बदलने को लेकर उनसे चर्चा की है। उन्होंने इसको लेकर आश्वासन दिया है।

बता दें कि इससे पहले दोनों आखिरी बार 25 मई 2018 को शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिले थे। ममता बनर्जी को केंद्र सरकार और पीएम मोदी का घोर विरोधी माना जाता है।

लोकसभा चुनाव में यह विरोध चरम पर पहुंच गया था। ममता ने मोदी को पीएम तक मानने से इन्कार कर दिया था। वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गई थी। वहीं पीएम से मुलाकात को लेकर भाजपा ने ममता पर निशाना साधा है।

राजीव कुमार को बचाने के लिए पीएम से मुलाकात

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि वह कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने के लिए पीएम से मिल रहीं है। अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो सारधा चिटफंड घोटाले में राज्य के आधे मंत्री जेल में होंगे।

भाजपा के लिए जीत

मुकुल रॉय ने कहा कि ममता का मोदी से मुलाकात के लिए जाना भाजपा के लिए जीत की तरह है। हालांकि, ममता बनर्जी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। उनका कहना है वह पीएम से मुलाकात के दौरान बंगाल के हितों की बात रखेंगी। इसमें राज्य का नाम बदलना, बैंकों का विलय, एयर इंडिया, बीएसएनल जैसे मुद्दे शामिल हैं।

कभी कभार ही दिल्ली जाती हूं

ममता ने साफ किया है कि वह कभी कभार ही दिल्ली जाती हैं। कहा- मैं वहां सिर्फ प्रशासनिक मुद्दों को लेकर जाती हूं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने से मना कर दिया था। केंद्र ने यह करते इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी कि इस कदम के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता होगी। इसके बाद ममता ने इस मुद्दे पर जुलाई में पीएम को पत्र लिखा था और उनसे जल्द इसपर कदम उठाने को कहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1