dhruv rathee

Beef पर वीडियो बनाना ध्रुव राठी को पड़ा भारी, जानें वीडियो में क्या कहा

Dhruv Rathee Beef Video: एक वीडियो को लेकर यूट्यूबर Dhruv Rathee  सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के केंद्र में आ गए हैं. दरअसल, राठी ने हाल में बीफ निर्यात पर एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक गाय के साथ नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करने के साथ ही इस पर लोग प्रतिक्रिया देने लगे, तमाम सारे लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया है.

वीडियो में क्या कहा
अपने वीडियो में ध्रुव राठी कहते हैं, ‘दोस्तों, गाय और भैंस जैसे जानवर इमोशनली इंटेलीजेंट होते हैं. इंसानों की तरह ये भी बहुत सारे इमोशन फील कर सकते हैं. जैसे कि गुस्सा आना या डर लगना. लेकिन क्या आप ये जानते हो कि इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा से हमें ये पता चलता है कि देश की सबसे बड़ी बीफ एक्सपोर्टिंग कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का चंदा शिवसेना और 2 करोड़ रुपये का चंदा बीजेपी को 2019 और 2020 में डोनेट किया है.’

उनके मुताबिक, ‘इस कंपनी का नाम अलाना ग्रुप है. इनकी खुद की वेबसाइट के अनुसार, अलाना इज द वर्ल्ड्स लारजेस्ट प्रोड्यूसर एंड एक्सपोर्टर ऑफ फ्रोजेन हलाल बोनलेस बफेलो मीट. दिलचस्प है कि अप्रैल 2019 में डिपार्टमेंट में इस पर 2000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था.’

वे आगे कहते है, ‘भारत बीफ एक्सपोर्टिंग के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कोई ज्यादा शॉकिंग चीज नहीं है, क्योंकि इससे पता चलता है कि तानाशाह को न तो इंसानों और न ही जानवरों के इमोशन की पड़ी है. वह सिर्फ अपनी सत्ता और अपने पैसों का भूखा है.’

सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
उनके वीडियो के सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है. ध्रुव अपने वीडियो में बीफ निर्यात की बात कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में वह गाय के साथ नजर आ रहे हैं. इसी बात पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. कुछ ने कहा है कि गाय और भैंस के बीच अंतर पता होना चाहिए. भारत से गोमांस निर्यात नहीं किया जाता है.

एक यूजर ने लिखा, ‘राठी भैंस के मांस की खबर दे रहा है. वीडियो में गाय दिखा रहा है. इस सांप्रदायिक वीडियो की वजह से ये जेल जा सकता है. फिर ये रोएगा कि भारत में तानाशाही है. फेक न्यूज भी फैलाने नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बता रहा हूं कि भारत सरकार के नियमों के मुताबिक भारत से गोमांस एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता. बैन है. ये पुराना नियम है.’

एक यूजर ने लिखा, ‘ध्रुव राठी झूठ फैला रहा है. शातिर तरीके से वीडियो बनाकर अफवाह फैला रहा है. भारत से गोमांस एक्सपोर्ट पर पाबंदी है. परमिट ही नहीं जारी होता. Fake News फैलाने पर ऐसे लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए.’

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘नहीं, भारत गोमांस का निर्यात नहीं करता है, ये कानून के खिलाफ है. इसे लेकर आरटीआई के तहत मिली जानकारी शेयर कर रहा हूं. भारत जो बाहर भेजता है, वह भैंस का मांस है, गाय और भैंस के बीच अंतर जानें.’

एक अन्य ने लिखा, ‘अभी ध्रुव राठी का एक वीडियो देखा. उसे शायद गाय और भैंस में अंतर नहीं मालूम! गोमांस बेचने के मामले में भारत दुनिया में कब से अव्वल हो गया? जिस कंपनी का नाम ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में लिया, वो कंपनी गाय का नहीं, बल्कि भैंस का मांस एक्सपोर्ट करती है.’

पहले भी वीडियो पर हुआ है बवाल
कुछ दिनों पहले ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में पीएम मोदी को तानाशाह बताया था और हिटलर से तुलना कर दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको खरी-खोटी सुनाई थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1