सोशल मीडिया पर Online दोस्त बनाते समय हो जाइए सावधान

लॉकडाउन के इस समय में जहां लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना बंद हो गया है। इसके चलते लोग Social Media के जरिए नए लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें जानने-पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि नए लोगों को जानना, उनसे बाते करना या फिर उनसे दोस्ती करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन इसमें थोड़ी सतर्कता जरूरी है। क्योंकि ये आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं कैसे रहे सावधान…

सही ऐप का चुनाव करें
किसी के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना या उसे जानना गलत नहीं है और डिजिटल मीडिया के इस दौर में ऐसे कई लोग हैं जो एक-दूसरे से Social Media पर टकराते होंगे। और कुछ ऐसे भी होंगे जिनका एक-दूसरे से बात करने का मन होता होगा, लेकिन किसी अजनबी के साथ बात करने से पहले ये जरूर देख लें कि वो जिस ऐप पर आपसे बात कर रहे है, वहां उनकी पूरी जानकारी है या नहीं।

न बताएं ये बातें
अगर आप किसी से कुछ ही महीनों से बात कर रहे हैं तो इतनी जल्दी उन पर भरोसा न करें। साथ ही अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता, पूरा नाम, आधार नंबर, सरकारी पहचान पत्र की फोटो आदि शेयर न करें।

क्रिएट करने से बचें इंटीमेट सीन
आपको वीडियो कॉल या चैट करते समय इंटीमेट सीन क्रिएट करने से बचना चाहिए। अगर आपका पार्टनर आपकी न्यूड फोटो या वीडियो मांगता है तो उससे तुरंत दूरी बना लें। कई लड़कों को ऐसा लगता है कि न्यूड फोटो या वीडियो शेयर करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन कई बार उन्हें भी ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ सकता है।

न करें शेयर पासवर्ड
जब आप प्यार में होते हैं तो इतने खुश होते हैं कि मानों आपके पैर जमीन पर नहीं टिकते। आप सामने वाले पर इतना भरोसा कर लेते हैं कि उनके साथ अपने Social Media अकाउंट्स की जानकारी शेयर करने से भी परहेज नहीं करते और बाद में खुद की इस लापरवाही की वजह से हैकिंग जैसी वारदातों का शिकार हो जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1