महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार तो बन गई। लेकिन इस मामले में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। और महाराष्ट्र की राजनीति के उलटफेर का असर बिहार में भी दिख रहा है। और यहां भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एक तरफ जहां नए सरकार के गठन पर NDA नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है और विपक्ष पर तंज भी कसा तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं ने भी इसका जवाब दिया है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है। इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और फडणवीस सरकार को बधाई दी।
इसके साथ ही आपको बता दें, महाराष्ट्र में BJP-NCP सरकार बनने पर आज करीब दो बजे बिहार के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के साथ ही कई वरिष्ठ नेता जश्न में मौजूद रहेंगे।
