Maharashtra CM Devendra Fadnavis

Maharashtra CM Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ही होंगे BJP के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष? जानिए

Maharashtra CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के अगले अध्यक्ष पद को लेकर बने सस्पेंस पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में राज्य के मुख्यमंत्री हैं और वह अगले पांच साल तक इसी पद पर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपने अध्यक्ष का चुनाव खुद करती है. यह बात संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जवाब माना जा रहा है. संघ प्रमुख ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर भाजपा के अध्यक्ष पद का चुनाव संघ को करना होता तो इतना समय नहीं लगता.
भाजपा के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पिछले दिनों संघ प्रमुख से सवाल किए गए थे. गुरुवार को मुंबई में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में फडणवीस से संघ प्रमुख मोहन भागवत के इसी बयान के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख के जवाब में पूरा जवाब छिपा है. उनके बयान से साफ हो जाता है कि भाजपा में कोई एक व्यक्ति किसी को किसी पद के लिए नहीं चुनता है. बल्कि हमारे यहां पार्टी फैसला लेती है. अध्यक्ष चुनने का भाजपा की अपनी प्रक्रिया है.
सही समय पर होगा अध्यक्ष का चुनाव
फडणवीस ने आगे कहा कि सही समय पर भाजपा के अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा. इसमें कोई परेशानी नहीं है. फडणवीस ने यह भी कहा कि जब भाजपा के अध्यक्ष के बारे में फैसला लिया जाएगा तो पार्टी सही समय पर सही फैसला लेगी. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह इस सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम नहीं है क्योंकि मैं उस कमेटी का हिस्सा नहीं हूं जो भाजपा के अध्यक्ष पद के चुनाव के बारे में फैसला लेती है.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप भाजपा के अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपनी पार्टी की कार्यप्रणाली के बारे में जितना जानते हैं उसके आधार पर कह सकते हैं कि वह पांच साल तक तो महाराष्ट्र में ही हैं. पांच साल बाद देखा जाएगा कि पार्टी क्या निर्णय लेती है. इसी दौरान उन्होंने पत्रकार को टोकते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष के मसले को आप सुलझाने की कोशिश मत कीजिए. भाजपा खुद इसे सुलझा लेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1