महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए सोमवार को हुए चुनाव के मतों की गिनती गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में की जाएगी। अलग-अलग राज्यों की विधानसभाओं की 51 सीटों के लिए हुए उप चुनाव के मतों की गिनती भी कल ही होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी व दोपहर तक रूझान आने भी शुरू हो जाएंगे। वहीं शाम तक ज्यादातर सीटों के नतीजे आ जाने की उम्मीद है। मतदान के नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे और आयोग ने इसके लिए एक ऐप भी बनायी है। कोई भी मतदाता इस ऐप पर चुनाव के नतीजे देख सकता है।
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान केन्द्रों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और उसके पास-पास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। मतदान केन्द्रों पर हर दौर के नतीजों की घोषणा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और मीडियाकर्मियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों पर मतगणना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और सुरक्षाकर्मियों तथा अन्य अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 60 और हरियाणा में 65 % से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 3000 से अधिक और हरियाणा में 90 सीटों के लिए 1100 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर लगी है। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन व कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। हरियाणा में भाजपा, कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में हैं।