मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan ने शनिवार को कहा कि Madhya Pradesh Board की दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होगी। Shivraj Singh Chauhan ने कहा, “सरकार ने तय किया है कि Madhya Pradesh Board की 10वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। दसवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट लॉकडाउन से पहले आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आधार पर बनाई जाएगी। हालांकि 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।’
उन्होंने कहा कि 19 मार्च के बाद की अवधि के लिए राज्य के निजी स्कूल फीस में सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे। मध्यप्रदेश में Coronavirus संक्रमितों के शनिवार को 195 नए मामले सामने आने के बाद Corona मरीजों की संख्या बढ़कर 4,790 पर पहुंच गयी है। इसमें इन्दौर में 79 और भोपाल में 28 Corona के नए मामले सामने आये हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश में Coronavirus ने चार और लोगों की जान ले ली। इसमें दो मरीज उज्जैन तथा इन्दौर व मंदसौर का 1-1 व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब तक 243 लोगों की मौत Corona संक्रमण से हो चुकी है। प्रदेश में Corona महामारी से अब तक सबसे अधिक 99 लोग इन्दौर में मारे गये हैं। इन्दौर में कल रात से 79 Corona के नए मरीज मिले हैं। इस प्रकार इन्दौर में Corona संक्रमितों की संख्या 2,378 पर पहुंच गयी है।

