Coronavirus से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस ने भी कमर कस ली है। प्रदेश में तेजी से फैल रही इस महामारी से लोगों को बचाने और खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 14 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई हैं। हर टीम में 10 जवान शामिल हैं। शुक्रवार को इन टास्क फोर्स टीमों की ट्रेनिंग हुई। जिसमें पुलिस जवानों को Corona संक्रमण के बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों में काम करने की ट्रेनिंग दी गयी।
यह टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेंगी। कहीं भी वायरस के संक्रमण की सूचना मिलने पर यह टीमें मौके पर पहुंचकर मरीजों और जिला प्रशासन को सहायता प्रदान करेंगी। इन टीमों की तैनाती जिला प्रशासन के अनुरोध पर भी किया जाएगा। इन टीमों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक को शामिल किया गया है। महानगर के कल्याण मंडप में टास्क फोर्स टीमों को प्रशिक्षित किया गया। इस विशेष ट्रेनिंग तमाम पुलिस अधिकारी, डाक्टर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि बदली परिस्थितियों में लखनऊ पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी में तैनात रहेगी। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि पुलिसकर्मी भी सुरक्षित रहें। जिसके बाद सभी पुलिस चौकी, थानों और पुलिस लाइन को सेनिटाइज किया जा रहा है। वहां हांथ धुलने के लिए सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। यातायात और सिविल पुलिस को मास्ट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम खुद मास्क खरीदकर जवानों को दे रहे हैं। ताकि जवान बिना भय के लोगों की मदद को तत्पर रहें।