संडे को नहीं चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी की एडवायजरी

coronavirus के खतरे के मद्देनजर, PM नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है। दिल्‍ली Metro रेल कॉर्पोरेशन ने फैसला किया है कि उस दिन Metro नहीं चलेगी। एक बयान में DMRC ने कहा कि यह कदम लोगों के घरों में रहने और सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करने के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए उठाया गया है। दिल्‍ली Metro ने ट्रेवलर्स के लिए एडवायजरी भी जारी की है जिसमें उसके द्वारा COVID-19 को लेकर उठाए जा रहे स्‍टेप्‍स की इंफॉर्मेशन है।

दिल्‍ली Metro ने पैसेंजर्स को जो एडवाजयरी जारी की है, उसमें लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही Metro लेने की अपील है। इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन रखने को भी कहा जा रहा है। Metro में पैसेंजर्स को खड़ा रहने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा एक सीट छोड़कर बैठने को कहा गया है।


दिल्‍ली के सभी Metro स्‍टेशंस पर थर्मल स्‍क्रीनिंग का इंतजाम है। पैसेंजर्स की रैंडम स्‍क्रीनिंग की जाएगी। अगर किसी में coronavirus के कोई लक्षण दिखते हैं या उसे बुखार है तो उसको फौरन मेडिकल टेस्‍ट और क्‍वारंटाइन के लिए अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। साथ ही कुछ ऐसे स्‍टेशंस जहां पर ज्‍यादा भीड़ होगी तो वहां पर Metro को नहीं भी रोका जा सकता है। ऐसा सोशल डिस्‍टेंस मेंटेन रखने के लिए किया जाएगा।

सिचुएशन के हिसाब से Metro के फेरे भी कम किए जा सकते हैं। दिल्‍ली Metro ने सभी से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी फॉलो करने को कहा है। जिस पैसेंजर को COVID-19 जैसे लक्षण हैं, उसे Metro या किसी भी अन्‍य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने से बचने को कहा गया है।


CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार दिल्ली में सभी मॉलों को बंद करेगी, लेकिन इन मॉलों में स्थित किराना, फार्मेसी और सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी मॉल को बंद कर रहे हैं।’’ सरकार ने क्षेत्र में coronavirus मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया है।

coronavirus का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में 207 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से 32 विदेशी हैं। 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है।

coronavirus के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई। जबकि कंफर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। चीन के बाहर corona से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 81,199 कंफर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41,035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1