लखनऊ के सआदतगंज में चिकन कारोबारी व उसकी पत्नी की हत्या

राजधानी के रिहाइशी इलाके सआदतगंज में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। गुरुवार रात यहां चिकन कारोबारी बिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकिस जहां की घर में घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने बुजुर्ग दंपति का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना सआदतगंज क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई। जब इलाके में किराए के मकान में रहने वाले पति और पत्नी इलियास (70) और बिलकीस (65) घर के भीतर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान घर में सारा सामान भी बिखरा मिला है।

जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशो ने लूट के दौरान विरोध करने पर इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर तमाम साक्ष्य कलेक्ट किये है और दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शुरुवाती पड़ताल में पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे किसी भी आशंका से इनकार नही कर रही।

मृतक दंपत्ति मूलरूप से कानपुर के रहने वाले थे और पिछले कई सालों से यहां पर किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस म्रतक की बेटी और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर इस हत्याकांड की असल वजह तलाशने में जुटी है। तो वहीं इस दोहरे हत्याकांड ने एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। तो वही पुलिस भी हैरान है कि आखिर दंपत्ति के हत्यारे कौन है और किस वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतक बिलाल अहमद और बिलकिस जहां मूल रूप से कानपुर के पटकापुर के रहने वाले थे। वो तकरीबन 50 साल से लखनऊ के अब्दुल अजीज रोड स्थित एक मंजिला मकान के पहले तल पर किराये पर रह रहे थे। बिलाल की चौक स्थित चिकन मंडी में अहमद चिकन के नाम से दुकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर शाजेब और उसका परिवार रहता है जबकि पहली मंजिल के एक हिस्से में बिलाल और दूसरे हिस्से में गुड्डू उर्फ सलीम और उसका भाई शक्कू रहते हैं। बिलाल की एक बेटी सहर है जो डेंटिस्ट है। वो अपने पति फरहान के साथ आस्ट्रेलिया में रहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1