लोकसभा चुनाव की तारीखों का कब होगा ऐलान? निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताई डेट

Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग के अधिकारियों की यात्राओं से संकेत मिलता है कि इस साल लोकसभा चुनाव का कैलेंडर वर्ष 2019 के समान ही हो सकता है. 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.

भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटा है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि इलेक्शन कमिशन 9 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

विभिन्न राज्यों में चुनाव निकाय अधिकारियों की पहले से निर्धारित यात्राओं से यह संकेत मिलता है कि 2024 का चुनाव कैलेंडर 2019 के समान हो सकता है. 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.

इस साल लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस वजह से वोटिंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग के प्रतिनिधि जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए 8-9 मार्च के बीच सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं.

इसके बाद वे जमीनी हालात का आकलन करने के लिए 12-13 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा भी करेंगे. इस दौरान वह यहां जायजा लेंगे कि क्या इस केंद्रशासित प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं. सूत्रों ने कहा, ‘यह सब कुछ सुरक्षाबलों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1