मजदूरों को ट्रैक से हटाने के लिए मालगाड़ी चला रहे लोको पायलट ने हॉर्न बजाया-रेल मंत्रालय

महाराष्ट्र में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। औरंगाबाद के दर्दनाक Rail Accident पर रेल मंत्रालय ने कहा है कि मालगाड़ी चला रहे लोको पायलट हॉर्न बजाकर मजदूरों को ट्रैक से हटाने की कोशिश की। लोगों के देखने के बाद उसने गाड़ी रोकने की भी कोशिश की।

मंत्रालय ने कहा कि जैसे ही उसने Rail की पटरियों पर लोगों के समूह को देखा तो मालगाड़ी के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। Train रोकने के सभी संभव प्रयास किए गए।

मंत्रालय का कहना है कि मालगाड़ियों की औसत गति जो कि सामान्य रूप से 24 किमी प्रति घंटा है, Lockdown अवधि के दौरान दोगुनी से अधिक हो गई है। यात्री Train के निलंबन ने रेल नेटवर्क को कम कर दिया है। इस पूरे मामले में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Aurangabad जिले में हुई Train दुर्घटना में बाल-बाल जीवित बचे श्रमिकों का कहना है कि उन्होंने पटरियों पर सो रहे अपने साथियों को तेजी से आती ट्रेन से बचने के लिए आवाज दी थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अधिकारियों ने बताया कि 20 मजदूरों का एक समूह महाराष्ट्र के जालना से पैदल मध्यप्रदेश में अपने गांव जा रहा था। ये सभी जालना की एक स्टील फैक्टरी में काम करते थे और कोविड-19 Lockdown के कारण बेरोजगार होने के बाद लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने बताया, ‘Lockdown के कारण फंसे हुए 20 श्रमिकों का एक समूह जालना से पैदल जा रहा था। थकान के कारण उन्होंने आराम करने की सोची और उनमें से ज्यादातर पटरियों पर लेट गए। उनमें से तीन पास स्थित खाली जगह में बैठ गए।’ उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद इन तीनों ने मालगाड़ी को आते देखा और तुरंत चिल्ला कर सभी को आगाह किया, लेकिन वे सुन नहीं सके।

पाटिल ने कहा, ‘मैंने जीवित बचे लोगों से बातचीत की है। वे लोग जालना से पैदल चले थे और भुसावल जा रहे थे। भुसावल दुर्घटना वाली जगह औरंगाबाद के पास करमंड से करीब 30-40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।’

जो लोग सुरक्षित बचे हैं उनकी पहचान मांडला निवासी 20 वर्षीय इंदरलाल ध्रुवे, उमरिया निवासी 27 वर्षीय विरेंद्र सिंह गौर और शहडोल निवासी 27 वर्षीय शिवम सिंह गौर के रूप में हुई है। वहीं खजेरी निवासी सज्जन सिंह दुर्घटना में घायल हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1