बुरे फंसे स्‍वयंभू दाती महाराज, पुलिस ने दर्ज किया केस

नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में फंस चुके स्‍वयंभू दाती महाराज एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। दरअसल इस बार उनका पर Lockdown में नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप है।

दरअसल 22 मई को शनिधाम मंदिर में उनकी मौजूदगी में पूजा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्‍या में लोग जुटे और वहां Lockdown का जमकर उल्‍लंघन किया गया। पुलिस का आरोप है कि दाती महाराज ने महरौली स्थित शनिधाम मंदिर में न केवल पूजा कराया, बल्कि सैकड़ों लोगों के लिए म‍ंदिर भी खोलवा दी। मालूम हो Lockdown 4 में मंदिरों को खोलने पर पूर्ण पाबंदी है। दिल्‍ली पुलिस ने दाती महाराज के खिलाफ आपदा प्रबंधन ऐक्‍ट और महामारी ऐक्‍ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया, दाती महाराज के खिलाफ आरोपों के बाद जांच शुरू कर दी गयी है। महरौली में शनि धाम मंदिर खोला गया था और कई लोग अंदर गए थे। जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिण) ने भी पुलिस से इस घटना की जांच करने और कार्रवाई करने के लिए कहा है।

वहीं दक्षिणी दिल्ली के DCP अतुल ठाकुर ने बताया, Lockdown में सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया है, जिससे दाती महाराज और अन्य को IPC, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध का पता चला। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1