corona-virus effect

जानिए किस देश में फिर लॉकडाउन की तैयारी…

दुनिया भर में Coronavirus के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यूरोप में तो पिछले कुछ दिनों में Corona पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। स्थिति नियंत्रण के बाहर होते देख ब्रिटेन, जर्मनी, फ़्रांस सहित यूरोप के कई देश दोबारा Lockdown लगाने की तैयारी में हैं। जर्मनी ने तो एक माह के लिए दोबारा रेस्टोरेंट और बार बंद करने का आदेश तक जारी कर दिया है।


जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जर्मनी के शीर्ष अधिकारियों से प्रतिबंधों को सख्त करने को लेकर चर्चा की है। वहीं, फ़्रांस में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस सामने आने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने देश को संबोधित करते हुए Corona को लेकर नए नियम और प्रतिबंधों को लेकर तैयार रहने की बात कही है। WHO के आंकड़ों के अनुसार, यूरोप में पिछले एक हफ्ते में 37 फीसदी Corona के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां रिकॉर्ड 13 लाख नए मरीज आए हैं। कहा जा रहा है कि यूरोप में Corona की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
ब्रिटेन के कई इलाकों में लॉकडाउन

एक हफ्ते से ब्रिटेन में Coronavirus के मामलों में तेजी आई। जिसके बाद कई शहरों में सख्त Lockdown का एलान किया गया है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने संक्रमण को काबू करने के लिए वेल्स, ग्रेटर मैनचेस्टर, लिवरपूल सिटी, लंकाशायर, साउथ यॉर्कशायर और स्कॉटलैंड में Lockdown लगाया है। यहां लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है।
सर्दियों में हालात भयानक होने की बात कह चुके हैं वैज्ञानिक…

हेल्थ विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियां आने पर Corona संक्रमण और भयानक रूप ले सकता है। जिसका असर यूरोप में अब दिखना शुरू हो चुका है। यूरोप में हाल ही में 2,05,809 नए Corona संक्रमित सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा फ्रांस से 45 हजार और ब्रिटेन में 23 हजार मामले आए है। यूरोप में पिछले एक हफ्ते में 37 फीसदी Corona के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
किन देशों में क्या है अभी प्रतिबंध…

यूरोप के कई देशों में दूसरी Corona लहर को देखते हुए नए प्रतिबंधों को लागू किया गया है। बेल्जियम ने सोमवार से नए प्रतिबंधों को सभी बार- रेस्टोरेंट करीब एक माह बंद रखने का आदेश दिया है तो वहीं इटली ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य किया है। यहां 6 बजे के बाद बार और रेस्टोरेंट बंद होंगे।


फ्रांस की बात की जाए तो यहां के 9 प्रमुख शहरों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू है। अनावश्यक बाहर निकलने पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने लोगों से घर में रहने की अपील की। वहीं, ब्रिटेन के कई शहरों में फिर सख्त Lockdown है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1