लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए 15 अगस्त के बाद राज्य का तूफानी दौरा करेंगे। लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी ने इसकी जानकारी दी। वहीँ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडे ने बताया कि चिराग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 15 अगस्त के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन को मजबूती देने के मकसद से ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे। उन्होंने बताया कि इसके जरिए वह राज्य में लोजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी इस आशीर्वाद यात्रा के बलिया, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही और मिर्जापुर जिलों से गुजरने की संभावना है।
लोजपा अपने अंतरकलह से कैसे उबरेगी और उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार कैसे बना पायेगी, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। हालाँकि बिहार में जिस तरह का जनसमर्थन आशीर्वाद रैली को मिला उससे लगता तो यही है, कुछ लहर तो जरूर पैदा होगी।

