Bihar Weather Today

बिहार के सात जिलों में वज्रपात का अलर्ट, भारी बारिश की भी चेतावनी,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

Bihar Weather Today: बिहार में आज (गुरुवार) से मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. अगले चार-पांच दिनों तक पूरे राज्य में लगातार झमाझम बारिश की संभावना बन रही है. 24 अगस्त तक दक्षिण बिहार के सभी जिलों में ज्यादा वर्षा की संभावना है तो वहीं राजधानी पटना में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आज (गुरुवार) पटना सहित सात जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं. सात जिलों में पटना के अलावा कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, गयाजी और जमुई शामिल है. इन जिलों मेघ गर्जन, बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में आज बादल बने रहने के साथ वर्षा और मेघ गर्जन के साथ कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

देर रात से ही जारी हो गया अलर्ट
आज उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भी वर्षा की संभावना बन सकती है, लेकिन स्थिति कमजोर रहने वाली है. वैशाली, सारण और समस्तीपुर में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. बिजली चमक सकती है. ठनका गिर सकता है. देर रात एक बजे से लेकर आज (गुरुवार) सुबह के सात बजे के बीच औरंगाबाद, सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था.

बीते मंगलवार दोपहर से बुधवार दोपहर 12 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुसार किसी भी जिले में भारी बारिश नहीं हुई है. सबसे अधिक वर्षा पटना जिले के संपतचक में 25.02 मिलीमीटर हुई है. हालांकि कल देर शाम से राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

बुधवार को राजधानी पटना में शाम में वर्षा हुई, लेकिन दिन में धूप के साथ उमस भरी गर्मी रही. राज्य में सबसे अधिक तापमान पटना में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिसंख्य जिलों में औसत तापमान 32 डिग्री के करीब रहा. आज (गुरुवार) से अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के तापमान में तीन से चार डिग्री पारा गिर सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1