दिल्ली में लागू होगा LG का आदेश, करेंगे बाहरी लोगों का भी इलाज- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने बुधवार को कहा कि राजधानी में Coronavirus का संक्रमण तेजी से फैलना वाला है। इसके लिए हमारी सरकार तैयारी कर रही है। Corona जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने बुधवार को Corona मरीजों के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए डिजिटल प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल Anil Baijal पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार का फैसला पलटा गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल Anil Baijal ने सभी का इलाज करने को कहा है तो इस आदेश को लागू किया जाएगा। यह समय असहमति का नहीं है। LG ने आम आदमी पार्टी के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली बाहरी लोगों को नहीं, सिर्फ दिल्ली वासियों का ही इलाज किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा- ‘मैं घर पर क्वारंटाइन में जरूर था, मगर मेरा मन वहीं था कि कैसे लोगों को अधिक सुविधाएं दे सकें। फिलहाल दिल्ली में 31000 केस हैं, जबकि 18000 एक्टिव केस है और इनमें से 15000 होम आइसोलेशन में हैं। 900 लोगों की मौत हो चुकी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मंगवलार को बैठक थी, जिसकी LG साहब ने इसकी अध्यक्षता की थी। वहां पर जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए और सरकार द्वारा पेश आंकड़े दिखाते हैं कि आने वाले समय में दिल्ली में Corona बहुत ही फैलने वाला है।

केजरीवाल ने कहा कि इस लिहाज से 15 जून तक उम्मीद है कि 44000 Corona के मामले हो जाएंगे और 31 जुलाई तक 532000 केस आ जाएंगे। चुनौती बहुत बड़ी है और हमें अपने आप को बचाना है। इसे जन आंदोलन बनाना है।

CM ने प्रेसवार्ता के दौरान लोगों से अनुरोध किया कि मास्क पहन के घर से निकलना है। बार बार हाथ धोने हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग करना है। अगर कोई नहीं कर रहा है तो उसे भी हाथ जोड़कर विनती करनी है कि वे भी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1