राज्यसभा की सात सीटें इसी साल अप्रैल के महीने में खाली हो रही है। जिनमें एनसीपी के माजिद मेनन, एनसीपी के शरद पवार, आरपीआई के रामदास अठावले, बीजेपी के अमर साबले, शिवसेना के राज कुमार धूत और कांग्रेस के हसन दलवाई शामिल हैं। इन खाली हो रही 7 सीटों में से बीजेपी कोटे से 4 सीटें शामिल हैं। इसी विषय पर विचार विमर्श करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महाराष्ट्र बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस, राव साहेब दानवे, सुधीर मुनगंटीवार, उदयन राजे और चंद्रकांत दादा पाटील जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कयास लगे जा रहे हैं कि बीजेपी की ओर से एक सीट आरपीआई के रामदास अठावले को दिया जाना लगभग तय है। इसके अलावा हाल ही में एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए और सतारा से सांसद उदयन राजे के नाम की भी चर्चा तेज है। शिवसेना के साथ गठबंधन खत्म होने के बाद बीजेपी के पास अब वोटों की सीमित संख्या है जिसकी वजह से बीजेपी ज्यादा से ज्यादा तीन राज्यसभा सीटें ही जीत सकती है।

