जेडीयू ने खोज निकाला लालू का तीसरा बेटा

बिहार सरकार में मंत्री व जनता दल यूनाइटेड नेता Niraj Kumar ने राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के जन्‍मदिन पर उनपर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने लालू की तुलना ठग से करते हुए नेता प्रतिपक्ष Tejashwi yadav को भी Natwar Lal करार दिया। उन्‍होंने एक और खुलासा करते हुए कहा कि Lalu Prasad yadav ने तरुण यादव नाम के एक व्‍यक्ति के नाम पर भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्‍तावेज के अनुसार वह लालू का तीसरा बेटा है।

नीरज कुमार ने कहा कि Lalu Prasad Yadav का एक और बेटा तरुण यादव है। लालू ने Tejashwi Yadav व Tej Pratap Yadav के अलावा तरुण यादव के नाम से भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्‍तावेज बताते हैं कि वह Lalu Yadav का बेटा है। तेजस्‍वी और तेज प्रताप की तरह उसका नाम भी हिन्‍दी अक्षर ‘त’ से शुरू होता है। आखिर कौन है तरुण यादव? कहां है वह? क्‍या वह Lalu Prasad Yadav का दत्तक पुत्र है? लालू को इस बाबत स्थिति स्‍पष्‍ट करनी चाहिए।

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे कोई सगा व्यक्ति नहीं है, जिसे Lalu Prasad Yadav ने ठगा नहीं है। लालू ने परिवार तक के लोगों से अपने नाम पर जमीन लिखवा ली है। इसके बदले उन्‍हें रेलवे या अन्य विभागों में नौकरी के प्रलोभन दिए गए। नीरज कुमार ने लालू द्वारा अपने नाम की गई जमीनों के दस्‍तावेज भी दिखाए।

पहले जारी हुआ पोस्‍टर, फिर आया बयान


विदित हो कि Lalu Prasad Yadav के 73वें जन्‍मदिन के अवसर पर विरोधियों ने उन्‍हें पोस्‍टर के माध्‍यम से घेरते हुए उनकी 73 संपत्तियों का विवरण दिया। पटना में कई जगह ये पोस्‍टर लगाए गए हैं। पोस्‍टर के ऊपर लिखा ‘लालू परिवार का संपत्तिनामा’ लिखते हुए बताया गया है ये संपत्तियां राजनीतिक धौंस से बटोरी गईं हैं। पोस्‍टर किसने जारी किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके बाद नीरज कुमार ने इसे जारी करने वाले को धन्‍यवाद दिया तथा मीडिया से बातचीत में Lalu Prasad Yadav व परिवार की संपत्तियों के बारे में कई खुलासे किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1