37 साल की उम्र में Kushal-Punjabi ने की खुदकुशी

टीवी और फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कुशल पंजाबी के का आज निधन हो गया। 37 साल के कुशल पंजाबी की मौत के बाद हर कोई सदमे में है। कुशल के करीबी दोस्त और जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनकी मौत की जानकारी दी। करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने दोस्त को याद किया है। कुशल के निधन के बाद इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों को बड़ा झटका लगा है। करण के पोस्ट पर मिले कमेंट को देखें तो कुशल को जानने वाला कोई भी सेलेब्रिटी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशल ने आत्महत्या की है।

कुशल ने आत्महत्या की है और उनका शव फंदे से लटका मिला था। हालांकि, अभी उनके आत्महत्या की जानकारी किसी करीबी ने नहीं दी है। ऐसे में इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। जबकि आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीँ कुशल के दोस्त और एक्टर करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘तुम्हारे इस तरह से जाने से मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं मानने को तैयार ही नहीं हूं कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो। मुझे पता है तुम यहां से बेहतर दुनिया में होगे। तुमने जिस तरह से अपनी जिंदगी जी है वो वाकई प्रेरणादायक है। तुम्हारी डांसिग, फिटनेस, ऑफ-रोड़ बाइकिंग, पिता होना और सबसे ज्यादा तुम्हारा वो मुस्कुराता हुआ चेहरा, तुम्हारा वो हैप्पी-गो-लकी वाला नेचर और गर्मजोशी ये सब कुछ तुममे सरलता से आती थी’।
करणवीर के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई लोगों को हैरान कर दिया है। किसी को उनके अचानक निधन की जानकारी नहीं हो पाई थी। अभी तक कुशल के निधन का कारण पता नहीं चल पाया है। कुशल एक शादीशुदा थे उनका एक बीटा भी है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
जानकारी के अनुसार कुशल को टीवी सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में डैनी के किरदार से काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा कुशल फियर फैक्टर, आसमान से आगे, एक से बढ़कर एक, जोर का झटका, सीआईडी, हम तुम, झलक दिखला जा जैसे टीवी शो नजर आ चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1