कट…कमीशन…सिंडिकेट, PM मोदी ने बताया पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं लागू होतीं केंद्रीय योजना

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस पर PM नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में करप्शन का मामला उठाया। PM मोदी ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही है क्योंकि इन योजनाओं में न कट मिलता है, न सिंडिकेट काम करता है।

PM ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना और PM किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ममता बनर्जी इन योजनाओं को लागू करने की इजाजत देगी या नहीं, लेकिन ज्यों ही ममता इसकी इजाजत देगी यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

PM ने कहा कि 75 लाख लोग आयुष्मान योजना के तहत लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत पश्चिम बंगाल में 90 लाख लोगों को इस स्कीम का लाभ मिला है। इसमें भी 35 लाख से अधिक बहनें आदिवासी और दलित हैं।
ममता पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत 8 करोड़ किसानों के खाते में 43000 करोड़ रुपये सीधे गए हैं। PM ने कहा, “कोई बिचौलिया नहीं…कोई कट नहीं…कोई सिंडिकेट नहीं और जब सीधा पहुंचता है…कट मिलता नहीं…सिंडिकेट का चलता नहीं…तो ऐसी योजना को क्यों लागू करेगा….देश के 8 करोड़ किसानों को इतनी बड़ी मदद लेकिन मेरे दिल में हमेशा दर्द रहेगा…मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि नीति-निर्धारकों को ईश्वर सदबुद्धि दे और गरीबों को बीमारी में मदद के लिए आयुष्मान भारत योजना और किसानों की जिंदगी में सुख और समृद्धि का रास्ता साफ हो और इसका लाभ उन्हें मिले…” बता दें कि कट मनी को लेकर पश्चिम बंगाल में TMC और BJP के बीच सियासी लड़ाई चलती रहती है।

PM ने कहा कि वे बंगाल की जनता का मिजाज जानते हैं, यहां के लोगों की ये ताकत है कि उन्हें इन योजनाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा। PM ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जिन बेटों-बेटियों ने राज्य के लिए आवाज उठाई है, उनका विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1