कौन हैं पल्‍लवी पटेल, जिन्हें अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बुधवार को तीन और उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. सपा ने इस लिस्ट में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को कौशांबी की सिराथु सीट (Sirathu Assembly Seat) से टिकट दिया है. पल्लवी अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रि‍या पटेल की छोटी बहन हैं.

बता दें कि सिराथु विधानसभा केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की पारंपरिक सीट रही है. यह सीट पटेल बहुल रही है. यहां पटेल और कुर्मी वोटरों में अपना दल पार्टी की पैठ रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को सिराथू से टिकट देकर पटेल बिरादरी में सेंध लगाने का प्रयास किया है. यहां माना जा रहा है कि अब सिराथु में केशव प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल के बीच ही सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा.

पल्लवी पटेल सोनेलाल पटेल की बेटी हैं और अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं. पल्लवी अनुप्रिया से एक वर्ष बड़ी है. वह वर्तमान समय से अपना दल कमेरावादी की कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. पिता सोने लाल पटेल के निधन के बाद पल्लवी पटेल 2009 में राजनीति में सक्रिय हुईं. पिता के निधन के बाद उनकी मां पार्टी की अध्यक्ष बनीं और अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि वर्ष 2014 में कृष्णा पटेल ने पल्लवी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया तो अनुप्रिया ने इसका विरोध किया. मामला 2016 में चुनाव आयोग पहुंचा तो पार्टी दो धड़े में बंट गई.

उन्होंने बायो-टेक्नॉलजी से ग्रेजुएशन के बाद सब्जियों व फलों के फंगस पर अपनी डॉक्टरेट पूरी की है. पल्लवी वर्तमान समय से अपना दल कमेरावादी की कार्यवाहक है. पल्लवी पटेल 2009 में पिता सोने लाल पटेल के निधन के बाद राजनीति में सक्रिय हुई. पिता के निधन के बाद उनकी मां पार्टी की अध्यक्ष बनी और अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय महासचिव. लेकिन 2014 में कृष्णा पटेल ने पल्लवी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया तो अनुप्रिया ने इसका विरोध किया. मामला 2016 में चुनाव आयोग पहुंचा तो पार्टी दो धड़े में बंट गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1