Raksha Bandhan 2021

जानिए कब है रक्षाबंधन का पर्व? इस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई की कलाई पर राखी

Raksha Bandhan 2021:भाई- बहन का रिश्ता अनूठा होता है। कभी रूठना-कभी मनाना, साथ में हँसना- साथ में खाना, लड़ाई-झगड़ा, हंसी-ठिठोली ये ही पहचान है इस अनूठे रिश्तें की। और इस रिश्तें को मजबूती प्रदान करने प्रतिवर्ष मनाया जाता है Raksha Bandhan का पर्व। भारत देश में Raksha Bandhan धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई की लंबी आयु, सफलता और समृद्धि की कामना करती हैं, तो वहीं भाई बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माने जाने वाला Raksha Bandhan 2021 कुछ दिनों में आने वाला है।

रक्षा बंधन 2021 कब है?
हिंदू पंचांग की मानें, तो हर साल Raksha Bandhan 2021 का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बता दें कि इस साल पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त 2021, रविवार को है। यानि इस साल 22 अगस्त को Raksha Bandhan मनाया जाएगा।

रक्षा बंधन 2021 का शुभ मुहूर्त
कहा जाता है कि Raksha Bandhan 2021 के दिन शुभ मुहूर्त पर ही भाई के हाथ में राखी बांधनी चाहिए। इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त की शाम 03 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी, जो 22 अगस्त की शाम 05 बजकर 58 मिनट तक रहेगी।

भद्राकाल में नहीं बांधे राखी
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। शास्त्रों में लिखा है कि राहुकाल व भद्रा के वक्त कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। बता दें कि भद्रा में राखी ना बंधवाने की मान्यता के मूल में कई कारण है। कहा जाता है कि लंकापति रावण ने अपनी बहन से भद्रा में राखी बंधवाई थी।

इसके एक साल के अंदर उसका विनाश हो गया था। इसलिए इस समय बहनों को अपने भाईयों को राखी नहीं बाँधनी चाहिए। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि भद्रा शनि महाराज की बहन है, जिन्हें ब्रह्माजी जी ने शाप दिया था कि अगर कोई व्यक्ति भद्रा में शुभ कार्य करेगा, तो उसका परिणाम अशुभ होगा। इसके साथ ही राहुकाल में भी बहनों को राखी नहीं बांधनी है, ये समय भी अशुभ माना जाता है।Raksha Bandhan 2021:

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1