Death # Covid 19 Data

महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले,जानें अन्य राज्यों का हाल

एक दिन में 30,757 लोगों के कोरोना (Corona) संक्रमित होने से भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,54,315 हो गई, जबकि ठीक होने की दर फिर से 98 प्रतिशत को पार कर गई। शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) के 8,655 नए ​​मामले सामने आए हैं। इस दौरान 22,707 रिकवरी और 18 की मौत हुईं हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 99,424 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus)के 739 नए ममाले सामने आए हैं। इस दौरान 905 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कोरोना (Corona) के सक्रिय मामलों की संख्या 3,026 है।
देश के इन राज्यों से आए कोरोना के नए मामले

  • महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) के 259 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,945 हो गई है।
  • हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना (Corona) के 260 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 583 लोग ठीक हुए और राज्य में कोरोना के चलते तीन मौतें भी हुईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों में कहा गया कि 541 और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,10,413 हो गई है। मरने वाले 541 लोगों में केरल के 338 और महाराष्ट्र के 41 लोग शामिल हैं। पिछले 11 दिनों से कोरोना (Corona) के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 37,322 मामलों में कमी आई है। फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 3,32,918 रह गए हैं। वहीं कोरोना (Corona) से ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधर कर 98.03 प्रतिशत हो गई है।

साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.04 प्रतिशत की गई दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पाजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.04 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,19,10,984 हो गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

राज्यों के पास अभी भी 11.73 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 174.24 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। सरकार ने बताया कि राज्यों के पास अभी भी 11.73 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1