ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का सवाल ही नहीं है, न्यूजीलैंड की घर वापसी पक्की समझिए, ये हैं 5 वजहें

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी. मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया 2011 में फाइनल जीती थी और अब इसी मैदान पर उसे फाइनल में एंट्री मिल सकती है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ही फेवरेट मानी जा रही है, जानिए इसकी पांच बड़ी वजहें.

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल रहा है. भारत ने अबतक इस टूर्नामेंट में सभी 9 मैच जीते हैं. टीम राउंड रॉबिन में टॉप कर सेमीफाइनल तक पहुंची. लेकिन अब इन सब जीत के कोई मायने नहीं. क्योंकि अब वो टेस्ट आ चुका है जिसमें टीम इंडिया पिछले 10 सालों से फेल हो रही है. बात हो रही है वर्ल्ड कप के नॉक आउट राउंड की, जिसकी अग्निपरीक्षा टीम इंडिया एक बार फिर देने वाली है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया ये मुकाबला जीत पाएगी? क्या वो 2019 का बदला न्यूजीलैंड से ले पाएगी?

टीम इंडिया भले ही पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई हो. भले ही पिछले नॉक आउट राउंड में उसका खेल खराब हुआ हो लेकिन इस बार हालात अलग हैं. इस बार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में कोई नहीं रोक सकता. न्यूजीलैंड तो कतई नहीं. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह क्या है?

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत क्यों पक्की है?

इसकी पहली वजह है उसके बल्लेबाजों की फॉर्म. वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ रोहित-विराट का बल्ला नहीं चला है, बल्कि इस टूर्नामेंट में पूरा बैटिंग डिपार्टमेंट ही आग उगल रहा है. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल ने भी रनों की बरसात की है. विराट कोहली 99 की औसत से 594 रन बना चुके हैं. रोहित ने 55.88 की औसत से 503 रन बनाए हैं. अय्यर ने 70 से ज्यादा की औसत से 421 रन बनाए हैं. राहुल ने 69.40 की औसत से 347 रन ठोके हैं.

गेंदबाज तो बल्लेबाजों से भी खतरनाक

टीम इंडिया की बल्लेबाजी खतरनाक है तो गेंदबाजी तो और ज्यादा खतरनाक है. जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. जडेजा- शमी 16-16 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव ने 14 विकेट चटकाए हैं. सिराज ने भी 12 विकेट झटके हैं.

रोहित की कप्तानी

टीम इंडिया की जीत की बड़ी वजह रोहित शर्मा की कप्तानी भी है. रोहित शर्मा ने जिस तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है वो सच में काबिलेतारीफ है. मिडिल ओवर्स में उनके बॉलिंग चेंज अकसर विरोधी टीमों पर भारी पड़े हैं. साथ ही रोहित ने जिस तरह अपने खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस दिया है वो भी इस टीम को और खतरनाक बता रहा है. कुल मिलाकर रोहित की कप्तानी न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की जीत की गारंटी दिला रही है.

घरेलू सरजमीं पर रिकॉर्ड

घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. न्यूजीलैंड के लिए तो टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में अबूझ पहेली बनी हुई है. आपको बता दें भारतीय टीम न्यूजीलैंड से वनडे में 39 में से 30 मैच जीती है. वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से 6 साल पहले हार मिली थी. साफ है न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में जीतना आसान नहीं होगा.

न्यूजीलैंड की पेस बॉलिंग रंग में नहीं

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके गेंदबाज खासतौर पर पेस बॉलर्स अपने नाम के मुताबिक काम नहीं कर पाए हैं. बोल्ट ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. जिसमें से तीन विकेट उन्हें पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिले थे. साउदी 4 विकेट ले सके हैं. लॉकी फर्ग्यूसन 10 विकेट ले पाए हैं. हेनरी ने 11 विकेट लिए थे लेकिन वो चोट के चलते बाहर हो गए हैं. साफ है सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड के लिए टिकना आसान नहीं होगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1