Flurona symptoms

Covid-19 3rd Wave: क्या है डबल इंफेक्शन ‘फ्लूरोना’, जानिए इसके लक्षण

Covid-19 3rd Wave: दुनिया के लगभग सभी देश इस वक्त एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के नए वैरिएंट से जूझ रहे हैं। इसी बीच, दोहरे इंफेक्शन की ख़बरें भी आ रही हैं। कुछ दिन पहले, इज़राइल में दो युवा गर्भवती महिलाओं में सीओवीआईडी ​​​​-19 और फ्लू, फ्लूरोना (Flurona) के दुर्लभ दोहरे संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से ही सभी इस दोहरी मुसीबत को लेकर चिंतित हो रहे हैं।

वहीं, भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते में जहां एक भी मामला नहीं था, वहीं जनवरी के पहले हफ्ते में 3 हज़ार से ज़्यादा मामले आ चुके हैं। कुल मिलाकर कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले औसतन 15% से 20% प्रतिदिन की दर से बढ़ रहे हैं।
क्या है Flurona?

फ्लूरोना (Flurona) एक ऐसी स्थिति है जब किसी व्यक्ति को एक ही समय में इन्फ्लूएंज़ा और कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण दोनों होते हैं। यह कोई बीमारी नहीं है; यह एक ही व्यक्ति में दो बीमारियों- इन्फ्लूएंजा और COVID-19- की घटना है। इन्फ्लुएंज़ा या फ्लू के मामले हमेशा सर्दियों के मौसम में चरम पर होते हैं, और कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से संभवतः मनुष्यों में दोनों संक्रमण एक साथ होने लगे हैं।
क्या फ्लूरोना कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट है?

नहीं, फ्लूरोना (Flurona) कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट नही है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक ही व्यक्ति दो तरह के वायरस की चपेट में आ जाता है: एक इंफ्लूएज़ा, और दूसरा कोविड-19।

फ्लूरोना के लक्षण क्या हैं?

इन्फ्लूएंज़ा और कोविड-19 (Covid-19) दोनों श्वसन संक्रमण हैं, इसलिए दोनों रोगों के लक्षणों को फ्लूरोना (Flurona) के लक्षण माना जा सकता है। बुखार, खांसी, थकान, नाक बहना, गले में खराश जैसे लक्षण दोहरे संक्रमण की ओर इशारा कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति लक्षणों का अनुभव करता है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता ली जानी चाहिए।
फ्लूरोना कैसे फैलता है?

दोनों रोग श्वसन संक्रमण हैं, इसलिए उनका संचरण भी समान है। WHO के अनुसार, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता, बोलता, गाता या सांस लेता है, तो कोविड-19 (Covid-19) और इन्फ्लूएंज़ा दोनों बूंदों और एरोसोल से फैलते हैं। बूंदें और एरोसोल आसपास के लोगों की आंखों, नाक या मुंह में उतर सकते हैं-आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति के एक मीटर के भीतर, लेकिन कभी-कभी इससे भी दूर।
फ्लूरोना कितना गंभीर हो सकता है?

इस संक्रमण की स्थिति की गंभीरता पर एक्सपर्ट्स की भी ऐसी ही राय है कि “अब इन्फ्लूएंज़ा और कोविड बहुत अधिक तेज़ी से बढ़ रहा है, ऐसे में एक व्यक्ति को एक साख दोनों संक्रमण होने की संभानवा भी हो सकती है। इज़राइल में फ्लूरोना का पहला मामला दर्ज किया गया है। WHO का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) और फ्लू एक साथ होने जानलेवा साबित हो सकता है।
इससे कैसे बचा जा सकता है?

सही मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और स्वच्छता आपको इस डबल इंफेक्शन फ्लूरोना (Flurona) से बचाने में मदद करेंगे। साथ ही आप कोविड-19 (Covid-19) और इंफ्लूएंज़ा की वैक्सीन ज़रूर लगवाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1